कुछ लक्ष्य नया सा लेते हैं
जो बीत गया वो कल था
एक नयी कहानी बुनते हैं
चलो फिर नए से शुरू करते हैं
जो भूल हुई, फिर न दोहराएं
हम गिरकर ही तो सँभलते हैं
जो कुछ भी वक़्त से सीखा है
अनुभवों को साझा करते हैं
चलो फिर नए से शुरू करते हैं
कई साथ मिले, कुछ बिछुड़े भी
हर यादों को ताज़ा रखते हैं
हर लम्हे में एक सुन्दर रंग है
जीवन हर इक रंग जी लेते हैं।
चलो फिर नए से शुरू करते हैं
2 comments:
बेहतरीन........आपको भी नववर्ष की शुभकामनायें
बहुत ही प्रेरक, सुन्दर भाव लिए है हर छंद ...
आपनो नव वर्ष की मंगलकामनाएं ...
Post a Comment
Your comments/remarks and suggestions are Welcome...
Thanks for the visit :-)