THEMES

LIFE (55) LOVE (29) IRONY (26) INSPIRATIONAL (10) FRIENDSHIP (7) NATURE (3)

Wednesday, December 31, 2014

चलो फिर नए से शुरू करते हैं...

एक चाह नयी सी रखते हैं
कुछ लक्ष्य नया सा लेते हैं
जो बीत गया वो कल था
एक नयी कहानी बुनते हैं
चलो फिर नए से शुरू करते हैं

जो भूल हुई, फिर न दोहराएं
हम गिरकर ही तो सँभलते हैं
जो कुछ भी वक़्त से सीखा है
अनुभवों को साझा करते हैं
चलो फिर नए से शुरू करते हैं

कई साथ मिले, कुछ बिछुड़े भी 
हर यादों को ताज़ा रखते हैं 
हर लम्हे में एक सुन्दर रंग है 
जीवन हर इक रंग जी लेते हैं।  
चलो फिर नए से शुरू करते हैं 
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...