THEMES

LIFE (55) LOVE (29) IRONY (26) INSPIRATIONAL (10) FRIENDSHIP (7) NATURE (3)

Tuesday, August 13, 2013

हाय ! क्या Touch है...

मेरे वड़ोदरा (गुजरात) के मित्रों में एक तकिया कलाम खूब प्रचलित हुवा "Touch है". इसका उपयोग किसी भी बात के वजनदार होने पर, किसी खुशनुमा हादसे के वर्णन पर, किसी अनोखे अनुभव आदि पर प्रचलित हुवा । मतलब शायद यही था की बात अनोखी है, दिल को छु गई।  बस यही से इस तकिया कलाम को उठाया, कुछ मित्रो के Touching अनुभवों को अपने मसाले के साथ खयाली पुलाव में आपके सामने प्रस्तुत करता हूँ....लुत्फ़ उठाइये:-)     

Touch hai...

बातों में,
मुलाकातों में,
कहे- अनकहे जज्बातों में 
नज़रों के मिलने में 
और फिर शर्म से झुक जाने में 
हाय ! क्या Touch है...

वो कॉफ़ी की टेबल 
था Date का Label  
हाथों के टकरानें में     
और चौंक कर सहम जाने में 
हाय ! क्या Touch है...

बातें लम्बी-लम्बी, 
उन्हें सुनते चले जाने में 
हिलते हुवे होठों पे नज़रों के ठहर जाने में 
Mug share हुवा जो कॉफ़ी का; 
एक ख़ास जगह से पी जाने में 
हाय ! क्या Touch है...

शेर दूसरों के,
तारीफों में 
Personal से बनाने में 
उनको समझते हुवे हमारा  
हंसने में- मुस्कराने में 
हाय ! क्या Touch है...

ख़त्म वक़्त के होने में; 
थोडा रुकने को मनाने में 
वो जाते- जाते मुड़ने में, 
और फिर ठहर जाने में 
हाय ! क्या Touch है...

वो फिर मिलने के वाडे के संग 
आलिंगन (Hug) जो पाया था 
कमबख्त, 
आज भी छटपटा जाते हैं 
यादों में भी.... 
हाय ! क्या Touch है...

9 comments:

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया said...

जो बात मन को भा जाए वही शब्द तकिया कलाम बन जाता है,,, बहुत सुंदर पोस्ट ,,,

RECENT POST : जिन्दगी.

पंछी said...

hehe...touchy baaton ko diya hua funny touch pasand aaya :)

विभूति" said...

खुबसूरत अभिवयक्ति.....

Shashank said...

Haaye... Kya Touch Hai.... :)

vishwa said...

superbbb...

दिगम्बर नासवा said...

वाह इस टच का जवाब नहीं ...
खूबसूरत पलों को जोड़ दया इस टच के साथ ...

Kailash Sharma said...

वाह...लाज़वाब...क्या touch है...

Madan Mohan Saxena said...

बेहतरीन .सुन्दर अभिव्यक्ति.हार्दिक बधाईयां.रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं .

Unknown said...

good.........

Post a Comment

Your comments/remarks and suggestions are Welcome...
Thanks for the visit :-)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...