THEMES

LIFE (56) LOVE (29) IRONY (26) INSPIRATIONAL (10) FRIENDSHIP (7) NATURE (3)

Sunday, March 31, 2013

CKD से CCD... C-चाय K-की D-दुकान से Cafe Coffee Day







CKD से दुनिया मुड़ी अब CCD की ओर 
कटिंग नहीं मिलती यहाँ, पॉकेट कटती है Sure 

बातें जो गप भी कहलाई, यहाँ बनी वो Gossip
चुक्कड़-ग्लास बने Mug, चुस्की कहलाये है Sip 

अड्डेबाजी जो कहलाती थी, यहाँ बनी Network
Social, Professional, कहीं Virtual सम्पर्क 

अंग्रेजीपना यहाँ हरतरफ बातों में छलकता है 
चीनी का चम्मच पहले, अब Sugarbag बन मिलता है 

वक़्त बदलता है, बदलते हैं हम, और तौर- तरीके 
मिलना-जुलना पर जरुरी, भले बदले Trend-सलीके

Insider: An observation got added with some words just while waiting at a CCD for a meeting for so called "networking". Having enjoyed and loved both the ways out, just thought of relating both a bit. Hope you enjoy: too :-) 

Sunday, March 24, 2013

उदास रहते हैं अक्सर...

Autumn in Ladakh - Image Courtesy: Harshal Jariwala















उदास 
रहते हैं अक्सर 
कभी आप किसीसे 
तो कभी कोई आपसे 

रूठना, मनाना 
चिढना, कभी चिल्लाना
बेवजह का गुस्सा
खुद ही में झुँझलाना 
यही उदासी फिर निराशा बन जाती है  

ये होता है हरदम 
कि जहाँ प्यार गहरा हो 
सम्बन्ध हो भावुक,
मेल-जोल  गहरा हो 

आशाएं और अपेक्षाएं 
इस पुरे फसाद की जड़ है 
पर इनका नियंत्रण मुश्किल है 
शायद, ये मनुष्य की प्रकृति है 

क्षणिक ही सही
पर ये भी जीवन का एक रंग है 
इसकी परछाई सी होती है ख़ुशी 
बस होता उमंग है...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...