THEMES

LIFE (56) LOVE (29) IRONY (26) INSPIRATIONAL (10) FRIENDSHIP (7) NATURE (3)

Saturday, November 26, 2011

मजदूर का आत्म-चित्रण (Portrait of a Day Wage Earner)

इस कविता का विषय एवं विचार ब्लॉग मित्र ज्योति मिश्रा जी से मिला , और अगर ये भाव आपको पसंद आते हैं तो उसका पूरा श्रेय उनका भी होगा. 


कविता की शैली गुलज़ार साहब की एक नज्मों की किताब से प्रेरित है "पुखराज", जिसमे उन्होंने पोर्ट्रेट प्रस्तुत किये हैं , अब ये अलग सा विषय और विचार आपके सन्मुख प्रस्तुत है ....


दिनभर मेहनत करता हूँ 
रक्त-पसीना बहाता हूँ 
शाम हुए तो जीने को 
चंद रुपये ही बस पाता हूँ 

हर सुबह चुनौती रहती है 
एक काम नया पाने की 
किसी ठेकेदार के चुनने की
किसी सेठ के बुलाने की 

घर मेरा चलता फिरता 
बीवी और साथ में बच्चे हैं 
जिस जगह जहाँ भी काम मिला 
डेरा डाल रह लेते हैं 

दिन भर वे भी साथ मेरे 
मेहनत मजदूरी करते हैं 
तब जाकर शाम निकलती है 
रास्तों पर रात सो लेते हैं 

उन चंद रुपयों से बस 
उस दिन का गुज़ारा होता है 
आटा-चावल, तेल-तरकारी 
उस दिन ख़रीदे बनता है 

कभी-कभी जब काम नहीं 
बस पानी पीकर सो जाते हैं 
बच्चे भूखे रोते-चिल्लाते 
हम आंसू में रक्त बहाते हैं

ज़िन्दगी सपने मेरे भी है 
अक्सर देखा करता हूँ 
घर अपना हो, बच्चे पढ़ लें 
ऐसा सोचा करता हूँ 

फिर एक सुबह जब होती है 
डरा-डरा सा रहता हूँ 
आज भी काम मिलेगा मुझको
इस आस में जिंदा रहता हूँ......


Theme and Image Suggestion by: Ms.Jyoti Mishra

Wednesday, November 23, 2011

Inspired We are...














Inspired we are of People around

Few with rare talents in them 
Exceptional, Abound !

One for whom feelings we have
Heartful, Profound

The lady who gave us birth, Mother
Soulful, Unbound !

Life battle who fought for us, Father 
Savior, Rebound !

Renowned one in profession
A Success, Turnaround !

Struggle of one with inception 
Hardships, Surround !

A Never Give Up Attitude 
Consistent, Unground !

Inspired we are of People around !!!


Friday, November 18, 2011

'अकेला पंछी'

'अकेला पंछी'
वक़्त की आँधियों में,
तूफानों में,
बिछुड़ चूका है, 
अपने साथियों से
अपनी जमीं से, 
आसमां से 

एक वक्त था
बड़ा चहका करता था 
अपनी दुनिया में
शायद घमंड भी था उसे 
अपने साथियों के होने का 
हर वक्त बस उड़ना चाहता था 
पंख फडफड़ाते- लहराते रहता था 
नयी दिशाओं में, 
उनके साथ

उन आंधी-तूफानों में 
क्या-क्या नहीं खोया उसने 
अब दूर पहुँच चूका है 
एक नयी जमीं में 
नए आसमां में  
दुनिया बदली-बदली सी है 
लोग कुछ अलग से है

बेहद अकेला महसूस करता है खुद को 
तन्हा, बेचैन 
कमबख्त, कोसता है उन तूफानों को 
जिन्होंने ज़िन्दगी यूँ की 

खुद को नए माहोल में,
नई हवाओं में,
ढालने का प्रयास करता 
सोचता है 
काश! कि वो प्रलय से तूफ़ान ना आते ?
काश! सबकुछ सकुशल होता ?

Wednesday, November 16, 2011

गर्भावस्था: एक Filmy अनुभव

अभी हाल ही में एक नजदीकी पारिवारिक सदस्य के साथ अस्पताल में ये उपयुक्त ख्याल उन्हें हंसाने का प्रयास करते हुवे आया, (Pregnancy is like a FILM, It has everything....Love, Emotions, Pain, Climax, Drama, and finally a Happy Ending with the birth...
उनकी तबियत किन्ही कारणोंवश थोड़ी बिगड़ गई थी और काफी चिंतातुर थी, और परिवार के किसी भी सदस्य से इस बात का जिक्र नहीं किया गया था....... सच-मुच, उनका इस विचार से समर्थन और सब भूल कर उनके चेहरे पे आई मुस्कान ने विचार को शायद सफल कर दिया.  

अब ये थोडा अलग सा ख्याल, एक अलग से तरीके से आपके सामने प्रस्तुत है....



ये ज़िन्दगी की फिल्म है 
इसमें लव स्टोरी है 
या यूँ भी कहते बनता है 
ये लव स्टोरी का परिणाम है 

इमोशन है 
भावनाओं से ओतप्रोत,
अरमानों और आकांक्षाओं की लड़ियाँ भी है  
एक नए साथ की कल्पना 
नए वंश का विचार है 

दर्द है 
ऐसा की कुछ भी सहन कर लेने की 
क्षमता देता है, 
वो हिम्मत जो सिर्फ एक माँ ही जुटा सकती है 

कलाइमेक्स आता है  
बिगडती तबीयतों में  
सब कुछ अचानक,
भयजनक हो जाता है 
एक छुपा सा डर 
कहीं ना कहीं व्यक्त होता है 

ड्रामा 
की जब हम प्रयास करते हैं 
सब कुछ छुपाने का
जिक्र ज्यादा ना करने का 
चिंताओं से बचने के लिए 

और असहा दर्द सहने के बाद

हैप्पी एंडिंग - एक सुखद अंत 
की जब जन्म होता है 
नन्हे फ़रिश्ते का

ये आम जीवन की फिल्म है 
इसमें अभिनय नहीं, यथार्थ है 
इसिलए अनिश्चित है, रोचक है 

झांकिए अपने जीवन में
ढूँढिये अपनी फिल्म ऐसी कोई,
और यादों में देखने का प्रयास कीजिये
कहीं ऐसी तो ना थी ?

Wednesday, November 9, 2011

Interpreting LOVE....

 
INTERPRETING LOVE

A divine creation, a beautiful expression,

Love is an array of emotions.


A feeling that brings souls together,

Love binds relations forever.

Friendship to some, to some it is life,

Love is an essence to survive.


Faith, sacrifice, responsibility interwoven,

Love is enchanting like Heaven.

True is the virtue, though very rare,

Love personifies warmth and care.

Love is like the sun, shining so bright,

Leaving some room for small fights.

Love is like the wind - strong and growing,

Seems like a river, forever flowing.

Love is like a song, brimming with melody,

Solves all problems, comes in handy.

Spreading its wings, love isn’t bound,

Varying in form – love is all around.


So, surrender yourself to the charms of love,

Life is indeed magical in the arms of love.



By: Ms. Nidhi Shendurnikar Tere

This one is from diary of a very good friend,  scholar, writer and now a poet too... This was written by her way back in 2007 in participation to a competition.  Currently she is pursuing her Ph.D from MSU, Vadodara

Enjoy her interpretations on LOVE.... 




Sunday, November 6, 2011

ज़िन्दगी के पन्ने...












ज़िन्दगी के पन्नें 
बिखरे-बिखरे से 
हर पन्नों की एक अपनी कहानी है 

कुछ सम्पूर्ण लिखावट से,
स्वच्छ भरे हैं
सुखद अनुभवों से, 
संस्मरणों से, 
बातों से, मुलाकातों से, 
उनसे जुड़े जज्बातों से 
इन पन्नो को बार-बार पढने का 
जी लेने का मनं करता है 

कुछ ऐसे पन्ने की जो शुरू हुवे 
और बस 
आगे कुछ लिखा ही नहीं गया
जो कुछ भी लिखा गया, थोडा सा
अस्पस्ट है, 
काटा- पिटीओं से ओत-प्रोत है
मानों कोई मना कर रहा हो उन्हें पढने को 
ये वो पन्नें हैं जो रह गए 
अधूरे 
कुछ जाने, तो कुछ अनजानें में 
शायद अगले पन्नों तक पहुँचने को 
इनका अधुरा रहना, छूट जाना 
उचित था, जरूरी था

कुछ पन्नें भीगे से हैं 
सूखने का नाम ही नहीं लेते 
जिन पर लिखने की इच्छा भी थी,
तैयारी भी,
पर समय ने लिखने ना दिया 
अपनी क्रूरता से 
इन पन्नों का भीनापन,
आज भी भिगो देता है मन को 
एक कमी सी लगती है 
इनके ना लिखे जाने के कारण

कुछ पन्ने ऐसे भी हैं जो 
खाली- रिक्त पड़े हैं अभी तक
शायद, इनपर लिखा जाना बाकी है 
शायद लेखनी में, जीवन में  
इनपर लिखने का सामर्थ्य आना बाकी है 

इन पन्नों की रिक्तता,
जीवन के खालीपन से,
अधूरेपन से 
काफी मिलती-जुलती है

इतिहास, वर्तमान और भविष्य,
इन्ही बिखरे पन्नों में था, है और आना है  
बड़े अजीब से हैं 
ये ज़िन्दगी के पन्ने...







Image Courtesy: Mr.Jinit Soni & Google Images

Tuesday, November 1, 2011

क्या जाने ?

विवाद सभी कर सकते हैं, पर वार्तालाप कुछ ही जानें
श्रोता बनना कठिन बड़ा, ये निरंतर बोलने वाले क्या जाने ?

क्रोध सभी करते रहते, विनम्रता कुछ ही जाने
हो-हल्ला जिनको हो प्यारा, वो शांति-रस को क्या जाने ?

निंदा-उपहास सभी कर लेते, पर प्रशंसा करना कम जाने
मेहनत जिसने कि न हो कभी, संघर्ष है क्या, ये क्या जानें ?

स्वार्थ जिसे हो प्यारा, वो व्यवहार नहीं जाने
हिंसा मार्ग पे चलने वाले, क्षमा इक गुण ये क्या जाने ?

नशे में डूबे रहते हैं, वे दिन या रात नहीं जानें
भोग-विलास में रत जो हों, सौन्दर्य कि महिमा क्या जानें ?


Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...