जबसे आया है Computer जीवन में
Password protected हूवा जीवन है
कि Folder अलग है, File अलग है
मिया-बीवी की Networking Profile अलग है
कि Chatting पे हँसना, उसपर ही रोना
किसी को पास पाना, किसीसे दूर होना
कि Gaming बिना भी क्या जीवन है
Updates पे Comment करे हर जन है
कोई करे Download तो कोई Upload
Wi-Fi बनी दुनिया, क्या दफ्तर क्या रोड
कि Website बनाना बिज़नस का धर्म है
उसपर बढा-चढ़ा कर लिखावट का नियम है
कि नौकरी मिलती Job-Portal से, विज्ञापन हुआ पुराना
किसी भी कोने से ढूंढें किसीका भी ठिकाना
Blogging (चिट्ठाजगत) का एक अलग ही फ़साना है
विचारों को रखना, प्रतिक्रिया पाना है
Online हुवे हम सब, हरदम है Mobile
दुःख भले हो जीवन में , पर Profile पर है Smile :-)
Virtual इस जीवन से खुश तन-मन-धन व् लगन है
कितना भी डूबे हो फिर भी लगता ये कम है....
1 comments:
gazabbbbbbbbbb boss...........fully netbird poetry hai...................jio meri jaannnnnnnnn
Post a Comment
Your comments/remarks and suggestions are Welcome...
Thanks for the visit :-)