THEMES

LIFE (55) LOVE (29) IRONY (26) INSPIRATIONAL (10) FRIENDSHIP (7) NATURE (3)

Monday, August 3, 2009

ख्यालों में......

ख्यालों में वो आये तो बड़ी गफलत होगी
और उन्हें भी जो हम याद आये तो रौनक होगी

ये ख्यालों ने भी की कितनी मेहनत होगी
कहीं यूँ तो नहीं?, कि उन्हें हमारी जरुरत होगी
चलो ! कहीं शांत कोने में बैठ जायें
कि ख्यालों को आने में सहूलियत होगी
पूछे ख्यालों से खैरियत उनकी
कि यूँ अचानक आने की कुछ तो वजह रही होगी??
कि बढाएं पहचान ख्यालों से
या फिर दे दें रिशवत, कि आये रोजाना
क्यूंकि हमें तो उनकी हररोज़ जरुरत होगी
कि कब थमेगा ये ख्यालों का सिलसिला
और कब हमारी शाम हसीं होगी ???
कि जाने कब हमें मोहब्बत होगी.......???
-
प्रकाश जैन
१८.७.०९

1 comments:

ओम आर्य said...

pair nahi hota hai pyaar ka.....badhiya

Post a Comment

Your comments/remarks and suggestions are Welcome...
Thanks for the visit :-)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...