THEMES

LIFE (56) LOVE (29) IRONY (26) INSPIRATIONAL (10) FRIENDSHIP (7) NATURE (3)

Thursday, July 2, 2009

जीवन एक चुनौती...


जीवन एक चुनौती

जीवन एक चुनौती, जो हमने स्वीकारी है
दुःख, मुश्किल, चिंता से कौन डरे,हम तो उनके आभारी हैं
जीवन एक चुनौती...........

" सुख आनंद है पल भर का ,दुःख निशदिन सहचारी है"
ये वो हैं कहते जिन्होंने डर कर हिम्मत हारी है

जीवन एक चुनौती.................

"हर जन हर पल खुद को कोषे, दुःख मुझ पर ही क्यूँ हावी है???"
ढूंढ रहा जग बैठे बैठे दुःख के ताले की चाबी है
जीवन एक चुनौती.............

लालच, स्वार्थ,घमंड-अशन्तुष्टि, ये सब बालाएं भारी है
सब जानकर भी इनको अपनाते हम कितने अत्याचारी हैं
जीवन एक चुनौती................

मेहनत्त, संयम,निस्वार्थ भावना,जिस-जिस ने स्वीकारी है
प्रेम-सहज बन जाता जीवन, दुःख को होती लाचारी है

जीवन एक चुनौती, जो हमने स्वीकारी है
दुःख, मुश्किल, चिंता से कौन डरे,हम तो उनके आभारी हैं......
जीवन एक चुनौती..................

-प्रकाश जैन
०७-०२-२००९

1 comments:

ओम आर्य said...

jindagi isi ka naam hai ............chunoutiya hamesha sath rahengi jab tak jiwan hai............bahut badhiya

Post a Comment

Your comments/remarks and suggestions are Welcome...
Thanks for the visit :-)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...